Full width home advertisement

Post Page Advertisement [Top]

Happy Independence Day 2018: Send this Wishes and quotes in Hindi and english


Happy Independence Day 2018: Send this Wishes and quotes
Happy Independence Day quotes 2018

पढ़ें कुछ स्वतंत्रता दिवस की चुनिंदा शायरी और संदे्श-

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ  नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान का है।।
Happy Independence Day

चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदो के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।।
Happy Independence Day 2018

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर जा के देख लेना।
Happy Independence Day
काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।
Happy Independence Day
आजादी की कभी शाम न होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे,
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में,
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे।
Happy Independence Day 2018

दिल हमारे एक हैं, एक ही है हमारी जान।
हिन्दुस्तान हमारा है, हम हैं इसकी शान।
जान लुटा देगे वतन पे हम, हो जाएंगे कुर्बान।
इसीलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।।
Happy Independence Day

न सिर झुका है कभी
और न झुकने देंगे कभी,
जो अपने दम पर जिएं
सच में जिंदगी है वही
Happy Independence Day

1 comment:

Bottom Ad [Post Page]